Homeपंजाबबठिंडा में बैसाखी मेले में एक श्रद्धालु की मौत: दो घायल,...

बठिंडा में बैसाखी मेले में एक श्रद्धालु की मौत: दो घायल, खंभे में करंट आने से हादसा, सिरसा का रहने वाला मृतक – Bathinda News


दो घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में चल रहा इलाज।

बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो में बैसाखी जोड़ मेले के दौरान हादसा हो गया। तख्त साहिब के सामने स्थापित छतरी के खंभे में करंट आने से तीन श्रद्धालु चपेट में आ गए। डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया।

.

घायल श्रद्धालु सतपाल सिंह ने बताया कि मेले में लोहे के खंभों पर पंखे लगाए गए थे। इसी दौरान एक खंभे में अचानक करंट आ गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल तलवंडी साबो पहुंचाया गया।

बैसाखी जोड़ मेले में लोगों की भीड़ मौजूद।

हरियाणा के रहने वाला मृतक

अस्पताल में डॉक्टर जगरूप सिंह की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के सुरतिया गांव के रहने वाले भिंदर सिंह के रूप में हुई है। घायलों में संगरूर जिले के जखेपल गांव के सतपाल सिंह और कुलवीर सिंह शामिल हैं। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version