बुरहानपुर से खंडवा जा रही एक निजी बस रविवार दोपहर करीब 2 बजे इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पलट गई। हादसा ग्राम झिरी के पास हुआ। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे।
.
बस संख्या एमपी 12 पी-0901 दोपहर 1:10 बजे बुरहानपुर से खंडवा के लिए निकली थी। झिरी पहुंचने पर सामने से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। हादसे में 5-6 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। चोटें हल्की होने के कारण यात्री अपने-अपने साधनों से आगे चले गए।
सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में हुई बेकाबू बस कंडक्टर ने बताया कि सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई। उसने बस में 10 ही यात्री सवार होने की बात कही। प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश महाजन के अनुसार, स्थानीय लोगों और कंडक्टर की मदद से यात्रियों को बस का अगला शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।
वर्तमान में इंदौर-इच्छापुर हाईवे को फोरलेन में अपग्रेड किया जा रहा है। झिरी के पास सड़क अभी कच्ची है, जहां झिरी वन चौकी के निकट यह हादसा हुआ। किसी यात्री द्वारा शिकायत दर्ज न करने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।
देखिए एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरें…