Homeस्पोर्ट्सबदल जाएगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार...

बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, दो खिलाड़ियों पर लटकी तलवार – India TV Hindi


Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी है। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे चारोखाने चित्त किया। साल 2013 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस का यही इतिहास रहा है कि टीम पहला मैच नहीं जीत पाई है, ये सिलसिला अभी तक जारी है। इस बीच अब टीम दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है। इस बीच उम्मीद है कि दूसरे मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा। अगले मुकाबले से कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी भी होने जा रही है। 

हार्दिक पांड्या की होगी कप्तान के तौर पर वापसी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच का बैन झेलने के बाद अब वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या की वापसी ही वो कारण है, जिससे टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। पिछले मैच की बात करें तो नंबर छह पर रॉबिन ​मिंज खेलने के लिए उतरे थे। उन्होंने 9 बॉल खेली और केवल तीन ही रन बना सके। नंबर सात पर नमन धीर को मौका दिया गया। वे 12 बॉल पर केवल 17 रन बना सके। अब हार्दिक पांड्या की वापसी होने पर इन दोनों में से ही किसी को बाहर जाना होगा। क्योंकि हार्दिक पांड्या नंबर छह और सात पर ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे। बाकी टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखाई देती। 

पहले मैच में नहीं चली मुंबई की बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह का अभी इंतजार

पिछले मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम केवल 155 रन ही बना सकी और उसके 9 विकेट गिर गए थे। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.1 ओवर में 158 रन बनाकर चार विकेट से मैच अपने नाम ​कर लिया। अगले मैच से जहां एक ओर कप्तान हार्दिक पांड्या आ जाएंगे, वहीं टीम को अभी जसप्रीत बुमराह की कमी खेलेगी, इसको लेकर कोई भी अपडेट नहीं है कि वे कब तक आईपीएल का अपना पहला मैच खेलने आएंगे। 

29 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा मुंबई का गुजरात से मुकाबला

मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मैच 29 मार्च को खेलेगी, जब अहमदाबाद में उसका मुकाबला शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होगा। हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे, जिसे उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल का चैंपियन भी बनाया था। अगला मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम है। उन्हें ये मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो फिर देर हो जाएगी। 

Latest Cricket News





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version