Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर की गौशाला में बदहाली: तीन दिन से भरपेट नहीं मिल...

बलरामपुर की गौशाला में बदहाली: तीन दिन से भरपेट नहीं मिल रहा चारा, पास में मृत पशु फेंके जा रहे; अधिकारी बेखबर – Balrampur News


पवन तिवारी, बलरामपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

आश्रय स्थल में अव्यवस्थाओं को बोलबाला है।

बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा में स्थित चौधरीडीह गौशाला की स्थिति बेहद खराब है। गौशाला में तीन दिनों से गायों को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की है।

गौशाला की दुर्दशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आश्रय स्थल के पास ही मृत गायों को फेंका जा रहा है। इससे बीमारियां फैल रही हैं और गौशाला में मौजूद गायें भी बीमार पड़ रही हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि गौशाला में न तो चारे की उचित व्यवस्था है और न ही अन्य बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।

आश्रय स्थल का हैंडपंप खराब पड़ा है।

आश्रय स्थल के पास ही गायों को फेंका जा रहा है।

गौशाला में साफ-सफाई की कमी मिली।

सचिव और प्रधान बरत रहे लापरवाही दैनिक भास्कर की टीम ने जब गौशाला का दौरा किया तो वहां की स्थिति चिंताजनक पाई गई। गौशाला में चारे की कमी के अलावा साफ-सफाई और पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत सचिव और प्रधान इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।

जिम्मेदार नहीं उठा रहे फोन मामले की गंभीरता को देखते हुए जब खंड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा सुनील आर्य से संपर्क का प्रयास किया गया तो वे दो बार फोन करने के बावजूद उपलब्ध नहीं हुए। वहीं पंचायत सचिव ने सिर्फ इतना कहा कि वे मामले को देख रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version