Homeराज्य-शहरइंदौर में चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत: सिंधी समाज की महिलाओं ने...

इंदौर में चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत: सिंधी समाज की महिलाओं ने निकाली वाहन रैली, सांसद शंकर लालवानी ने दिखाई हरी झंडी – Indore News


सांसद शंकर लालवानी एवं अन्य समाजजन

इंदौर में चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत एक अनूठी पहल के साथ हुई। सिंधी समाज की महिलाओं ने वाहन रैली निकाली। इस रैली को सांसद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सिंधी समाज की महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

.

महिलाओं ने आराध्य देव झूलेलाल के जयकारे लगाए और लालसई के पारंपरिक गीत गाए। कार्यक्रम में दयाल दास ठाकुर, साईजन, गुलाब ठाकुर, श्याम लाल राजदेव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वाहन रैली में महिलाएं

पार्षद और कंचन गिदवानी तथा पूर्व पार्षद सरिता मंगवानी ने रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि चेटीचंड महोत्सव के दौरान पूरे महीने शहर के विभिन्न हिस्सों में भजन मंडली और भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

सरिता बेहरानी, अजय शिवानी, अशोक खूबानी, जवाहर मंगवानी, रवि भाटीया, विशाल गिदवानी, ललित पारानी, सुनील डेमला, मंशाराम राजानी और राजेंद्र सचदेव सहित समाज के अन्य प्रमुख लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version