Homeराज्य-शहर229 क्विंटल बबूल की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ाया: सतना से...

229 क्विंटल बबूल की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ाया: सतना से बिना परमिट सहारनपुर ले जा रहा था आरोपी, चालक हिरासत में – Satna News


आरोपी मां शारदा ट्रेवल्स के ट्रक में भरकर लकड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जा रहा था।

सतना वन विभाग की टीम ने गुरुवार को महुआ डांडी से 229 क्विंटल बबूल की लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया है। पहाड़ीखेरा और बरौंधा रेंज की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

.

पहाड़ीखेरा रेंजर शुभम तिवारी के अनुसार, गुरुवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली। आरोपी चालक तरूण तोमर ट्रक नंबर UK 17 CA 2677 को सतना के नागौद स्थित श्री मां शारदा ट्रेवल्स से लकड़ी लोड कर पहाड़ीखेरा से होकर ले जा रहा था। टीम ने घेराबंदी की तो चालक बरौंधा की तरफ मुड़ गया। इस पर बरौंधा रेंजर बृजेन्द्र पांडेय की मदद से दोनों रेंज की टीमों ने महुआ डांडी से ट्रक को पकड़ा।

ट्रक से 229.10 क्विंटल बबूल की लकड़ी बरामद जांच में ट्रक से 229.10 क्विंटल बबूल की लकड़ी बरामद हुई। चालक के पास केवल मां शारदा ट्रेवल्स का बिल था। वैध परिवहन परमिट (टीपी) नहीं मिलने पर विभाग ने 44432/04 का पीओआर काटकर मामला दर्ज किया। ट्रक को पहाड़ीखेरा वन चौकी पर रखा गया है।

वैध परिवहन परमिट (टीपी) नहीं मिलने पर विभाग ने 44432/04 का पीओआर काटकर मामला दर्ज किया।

आरोपी सहारनपुर ले जा रहा था लकड़ी

आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जा रहा था। वन विभाग मां शारदा ट्रेवल्स से भी जानकारी मांग रहा है। मामले की जांच और आरोपी से पूछताछ जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version