Homeउत्तर प्रदेशबस्ती में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: कमरे में फंदे...

बस्ती में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: कमरे में फंदे से लटका मिला शव, मां के शव से लिपटकर रोता रहा 6 साल का बेटा – Basti News


राज प्रकाश | बस्ती2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 27 वर्षीय विवाहिता का शव घर की छत की कुंडी से लटका मिला। मंगलवार की देर शाम को यह घटना हुई।

सबसे पहले मृतका के ससुर ने शव को लटकता देखा। उन्होंने तुरंत अपने बेटे चिंतामणि को सूचित किया। खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से पूरे परिवार में शोक छाया हुआ है। मृतका का 6 वर्षीय बेटा मां के शव से लिपटकर रोता रहा। ग्रामीणों के मुताबिक महिला कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version