Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा में पहली बार पहुंचेगा 13 देशों का शिष्टमंडल: CM...

हरियाणा विधानसभा में पहली बार पहुंचेगा 13 देशों का शिष्टमंडल: CM सैनी करेंगे चर्चा; लीगल एक्सपर्ट रखेंगे राय, 36वां इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम – Haryana News


हरियाणा विधानसभा प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा विधान सभा 16 अप्रैल से पहली बार 13 देशों के 27 सदस्यीय शिष्टमंडल के अध्ययन दौरे की मेजबानी कर रही है। शिष्टमंडल से बुधवार को विधान परिसर में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुलाकात करेंगे। इस शिष्टमंडल में शाम

.

वे विधान प्रारूपण में 36वें इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत लोक सभा में प्रशिक्षण के बाद हरियाणा विधान सभा के साथ जोड़ा गया है। लोक सभा ने 16 से 21 अप्रैल तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण की जिम्मेदारी हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सौंपी है।

लोक सभा ने 16 से 21 अप्रैल तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण की जिम्मेदारी हरियाणा विधान सभा सचिवालय को सौंपी है।

13 देशों के 27 लीगल एक्सपर्ट होंगे शामिल

इस शिष्टमंडल में 13 देशों के संसदीय व न्यायिक प्रणाली से जुड़े 27 उच्च अधिकारी शामिल रहेंगे। जिन देशों के अधिकारी इस दौरे पर आएंगे उनमें कोट, डी-आइवर, इक्वेडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नाइजर, नाइजीरिया, श्रीलंका, तंजानिया, जाम्बिया, जिम्बाब्वे शामिल हैं। इस शिष्टमंडल के साथ लोक सभा के 10 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। यह शिष्टमंडल विधि निर्माण प्रणाली एवं विधान प्रारूपण के लिए भारत के दौरे पर है।

सड़क मार्ग से पहुंचेंगे चंडीगढ़

शिष्टमंडल नई दिल्ली से लोक सभा सचिवालय के उच्च अधिकारियों के साथ रोड मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचेगा। हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से इनके ठहरने का प्रबंध चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित होटल माउंटव्यू में किया जाएगा।दौरे की शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक से होगी। उसके बाद शिष्टमंडल सचिवालय की सभी शाखाओं का दौरा करेगा। इससे आगे 21 अप्रैल तक इस शिष्टमंडल के अनेक कार्यक्रम हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version