Homeउत्तर प्रदेशबस की इमर्जेंसी खिड़की से गिरी 6 साल की बच्ची: पहिए...

बस की इमर्जेंसी खिड़की से गिरी 6 साल की बच्ची: पहिए के नीचे आने से एक पैर कटकर अलग, बहराइच से गाजियाबाद जा रही थी – Shahjahanpur News


शाहजहांपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रोडवेज बस में सफर कर रही 6 साल की बच्ची इमर्जेंसी खिड़की से गिरकर बस के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में उसका एक पैर कट गया। एक हाथ में भी गंभीर चोट आई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्ची की पहचान बहराइच के बेगमपुर निवासी संदीप कुमार की बेटी नैना के रूप में हुई है। नैना अपने परिवार के साथ नेपाल बॉर्डर के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर गाजियाबाद लौट रही थी। बस में वह इमर्जेंसी खिड़की के पास बैठी थी।

हादसा तब हुआ जब नैना ने हाथ धोने के लिए खिड़की से बाहर हाथ निकाला। वह खिड़की से नीचे गिर गई और बस का पहिया उसके एक हाथ और पैर पर से गुजर गया। परिवार ने तुरंत बस रुकवाई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को सीएचसी ले जाया गया।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और सिर्फ रेफर कर दिया। चिकित्सा प्रभारी ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गंभीर हालत के चलते बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

खुटार थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version