शाहजहांपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रोडवेज बस में सफर कर रही 6 साल की बच्ची इमर्जेंसी खिड़की से गिरकर बस के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में उसका एक पैर कट गया। एक हाथ में भी गंभीर चोट आई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्ची की पहचान बहराइच के बेगमपुर निवासी संदीप कुमार की बेटी नैना के रूप में हुई है। नैना अपने परिवार के साथ नेपाल बॉर्डर के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर गाजियाबाद लौट रही थी। बस में वह इमर्जेंसी खिड़की के पास बैठी थी।
हादसा तब हुआ जब नैना ने हाथ धोने के लिए खिड़की से बाहर हाथ निकाला। वह खिड़की से नीचे गिर गई और बस का पहिया उसके एक हाथ और पैर पर से गुजर गया। परिवार ने तुरंत बस रुकवाई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को सीएचसी ले जाया गया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और सिर्फ रेफर कर दिया। चिकित्सा प्रभारी ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गंभीर हालत के चलते बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
खुटार थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।