Homeराज्य-शहरबस स्टैंड होने के बावजूद सड़कों पर रुक रही बसें: सिवनी...

बस स्टैंड होने के बावजूद सड़कों पर रुक रही बसें: सिवनी में 7 करोड़ का नया टर्मिनल अटका, शहर में रोजाना लग रहा जाम – Seoni News


सिवनी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। दो बस स्टैंड होने के बावजूद बस ड्राइवर मनमाने तरीके से सड़कों पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने के लिए बसें रोक रहे हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।

.

नगर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। जबलपुर-नागपुर मार्ग पर स्थिति गंभीर है। नगरपालिका से शंकर मढ़िया तक की मुख्य सड़क पर दिन में कई बार जाम लगता है। इस मार्ग से नागपुर, छिंदवाड़ा जाने वाली बसों के साथ-साथ एंबुलेंस और निजी वाहनों का भी आवागमन होता है।

7 करोड़ की लागत से बनेगा नया बस टर्मिनल

इस स्थिति सुधारने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने बीज निगम की 15 हेक्टेयर भूमि पर नया बस टर्मिनल बनाने की योजना है। करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित इस टर्मिनल के लिए 15 महीने पहले भूमि की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

नए बस टर्मिनल के बन जाने से शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version