पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हरपाल।
झज्जर के बहादुरगढ़ में दो कुत्तों की चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया है। चोरी करने वाला संस्थान का ट्रेनर ही निकला। डॉग प्रशिक्षण संस्थान के मालिक ने थाना बादली में चोरी की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के द्वारका के रहने वाले कर्नल प्रमोद कुमार के डॉग प्रशिक्षण संस्थान से दो कुत्तों की चोरी का मामला सामने आया था। कर्नल प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि गुभाना में उनका डॉग प्रशिक्षण संस्थान है। तीन-चार संदिग्ध व्यक्ति दो कुत्तों को गाड़ी में डालकर भाग गए।
बता दें कि डॉग प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग के लिए दो कुत्ते आए थे। प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनर हरपाल ने दोनों कुत्तों को छुपा दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी कहानी बनाई।
ट्रेनर की निशानदेही पर दोनों कुत्ते बरामद
थाना बादली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक जयकरण की टीम को सौंपी गई। जांच में पता चला कि हरपाल झूठी कहानी बना रहा था। पूछताछ में उसने कुत्ते चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने हरपाल की निशानदेही पर दोनों कुत्तों को बरामद कर लिया है।
आरोपी को बहादुरगढ़ की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।