Homeमध्य प्रदेशबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का हमला: महुआ बीनने गई महिला...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का हमला: महुआ बीनने गई महिला के सिर पर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती – Umaria News


महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र में रविवार सुबह एक बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। सिमरिया निवासी 38 वर्षीय रीता बैगा पिपरिया के पास जंगल में महुआ बीनने गई थी। झाड़ियों में छिपे बाघ ने उन पर हमला किया, जिससे उनके सिर पर चोट आई।

.

घटना की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। धमोखर परिक्षेत्र में शनिवार को 12 वर्षीय बालक पर बाघ ने हमला कर दिया था। जिसमे बालक की मौत हो गई थी। आज महिला घायल हो गई है।

घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

धमोखर बफर के परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में टाइगर रिजर्व की टीम तैनात है। साथ ही जंगल में भी गाड़ियां और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मै स्वयं जंगल में निगरानी में कर रहा हूं। ग्रामीणों को जंगल न जाने की समझाइश दी जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फील्ड कर्मचारियों की कमी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 40 वनरक्षक सहित 27 उपवन क्षेत्रपाल और वनपाल की कमी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version