Last Updated:
Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन संतान पक्ष से आज सुख मिलने की संभावना है और मान सम्मान के भी योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि
दरभंगा:- आज 4 अप्रैल 2025 को वृश्चिक राशि वालों का दिन थोड़ी मुश्किलों से भरा रहने वाला है. आज आपको आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ज्योतिषी ने कुछ उपाय बताए हैं, जिनके जरिए आप कुछ राहत पा सकते हैं.
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें हैं कि 4 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह थोड़ा कठिन है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।. इसके साथ ही, कुछ तनाव और क्लेश भी हो सकता है, जिससे आप दुखी रह सकते हैं. आज शारीरिक और मानसिक परेशानियां हो सकती हैं. सभी कार्यों में रुकावट आ सकती है, लेकिन फिर भी संतान से सुख मिलने की संभावना है, साथ ही, मान और सम्मान प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं
आज करें यह उपाय
आज अशुभ कारक योग की शांति हेतु दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ करें , या हो सके तो कम से कम दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ जरूर करें . आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को चमेली के तेल का दान करना चाहिए और चमेली का पौधा रोपण करना चाहिए अपने बगीचे में, जिससे शुभ कारक योग प्रबल होंगे . खास करके किसी भी ब्राह्मण को चमेली का तेल दान करने से शुभ कारक योग प्रबल होंगे .
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.