Homeछत्तीसगढबिलासपुर में 28 दिसंबर को वार्डों का आरक्षण: 486 पंचायतों के...

बिलासपुर में 28 दिसंबर को वार्डों का आरक्षण: 486 पंचायतों के 7219 पंचों के वार्ड होंगे आरक्षित, जिपं अध्यक्ष का आरक्षण रायपुर में होगा – Bilaspur (Chhattisgarh) News



बिलासपुर जिले की 486 पंचायतों के 7219 पंचों का वार्ड आरक्षण 28 दिसंबर को होगा। 4 जनपद पंचायत बिल्हा, तखतपुर, कोटा और मस्तूरी के तहत 100 और जिला पंचायत के 17 सदस्यों के वार्डों का आरक्षण भी इसी दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा। यह जानकारी पंचायत विभाग

.

जिला पंचायत के उप संचालक ने बताया कि, पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में होगी। इसके लिए अधिसूचना कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया की नई तिथि घोषित की गई है।

पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों का आरक्षण अब एक ही दिन 28 दिसंबर को होगा। जिला पंचायत सदस्यों और जनपद पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण मंथन सभाकक्ष में होगा।

पंच-सरपंच, जनपद सदस्यों का आरक्षण जपं में

पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों के पदों का आरक्षण संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर ने आरक्षण की कार्रवाई संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए आम जनता के लिए इसकी सूचना जारी कर दी है।

अफसरों की ड्यूटी लगाई

जिला स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की कार्रवाई पूरा कराने के लिए अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर पीयूष तिवारी, उप संचालक पंचायत शिवानी सिंह और जिला अंकेक्षक एके धिरही उन्हें सहयोग करेंगे।

सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अनुविभाग में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उन्हें इस कार्य में सहयोग करेंगे। जनपद पंचायत कार्यालय, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा और तखतपुर में 28 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।

जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंचों के पदों का नियमानुसार आरक्षण किया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों से लाट निकाली जाएगी।

जिपं अध्यक्ष का आरक्षण रायपुर में होगा

आरक्षण प्रक्रिया के दौरान आम जनता अवलोकन के लिए उपस्थित रह सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का आरक्षण 30 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न होगा। इसकी प्रक्रिया ठाकुर प्यारेलाल संस्था निमोरा के ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version