पूर्णिया में मंगलवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को GMCH में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम सिंटू कुमार (18)
.
पढ़ें बिहार की अन्य खबरें….
नवादा में बंधकों को छुड़ाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव
नवादा में मंगलवार रात बंधकों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव में स्थानीय लोगों ने धनबाद के 4 व्यक्तियों को बंधक बना रखा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस उन बंधकों को छुड़ाने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए। पूरी खबर पढ़ें…
पटना में परीक्षा देकर लौट रही दो छात्रा ट्रेन से गिरी, एक की हालत गंभीर
दानापुर में बरहपुर हॉल्ट के पास स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा देकर लौट रही लखीसराय की दो छात्राएं चलती ट्रेन से गिर गईं। दोनों छात्राएं मंगलवार को पटना-झाझा मेमो ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। घायल छात्रा खुशी कुमारी के भाई सुमित कुमार ने बताया कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी। इस कारण दोनों बहनें गेट के पास खड़ी थीं। वे मोबाइल चला रही थीं और इसी दौरान चलती ट्रेन से नीचे गिर गईं। दोनों छात्राएं लखीसराय के वार्ड नंबर 5 की रहने वाली हैं। पूरी खबर पढ़ें…
विष्णुपद मंदिर के गुम्बद पर मंडरा रहा खतरा
गया के ऐतिहासिक और धार्मिक प्रतीक विष्णुपद मंदिर अब नए कंक्रीट की अट्टालिकाओं के जंगल में छिपता जा रहा है। इस गंभीर मामले पर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा का ध्यान जाने के बाद उन्होंने मंदिर के इर्द गिर्द बन रही ऊंची बिल्डिंग पर कड़ी आपत्ति जताते हुए नगर निगम को दो दिनों के भीतर न केवल सख्त बायलॉज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग भेजने का फरमान दिया है बल्कि जमीन स्तर पर काम करने की हिदायत भी दी है। पढ़ें पूरी खबर…