Homeबिहारबिहार में धार्मिक तनाव फैलाने की साजिश का आरोप: CPI (M)...

बिहार में धार्मिक तनाव फैलाने की साजिश का आरोप: CPI (M) विधायक का दावा- BJP ने चुनाव से पहले 5 बाबाओं को भेजा, विधानसभा चुनाव को लेकर प्लानिंग – Samastipur News



CPI (M)  विधायक अजय कुमार ने BJP पर लगाया है आरोप।

बिहार में बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर सियासी माहौल गरम हो गया है। समस्तीपुर से CPI (M) विधायक अजय कुमार ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वो हिंदुओं के लिए जिएंगे और मरेंगे

.

दंगा-फसाद कराने की साजिश

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो पाकिस्तान में हिंदू और भारत में मुस्लिम नहीं रहते। उनका कहना है कि यह राजनीतिक परिस्थितियों का नतीजा था। विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह बिहार में दंगा-फसाद कराने के लिए धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को भेज रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बिहार में हिंदू बंटे हुए हैं, जो उन्हें एकजुट करने की बात की जा रही है।

अजय कुमार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में पांच बाबाओं को भेजा है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के अलावा रविशंकर भी बिहार आए हैं। विधायक ने कहा कि इन बाबाओं से बिहार में कुछ नहीं होगा और अंतिम फैसला बिहार की जनता ही करेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version