विराट कोहली और रोहित शर्मा
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए खिताबी मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ तीसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें उन्होंने एक भी मैच में हार का सामना नहीं करते हुए ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम को फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 49 ओवर्स में हासिल कर लिया। फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी देखने को मिली।
टीम इंडिया ने तीसरी बार खिताब जीतकर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अब टीम इंडिया बाकी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त तौर पर 2-2 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था, जिसके बाद अब भारतीय टीम ने तीसरी बार ये खिताब जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया को इस लिस्ट में पीछे छोड़ने का काम किया है। भारतीय टीम जहां साल 2002 में संयुक्त रूप से श्रीलंका के साथ विजेता रही थी तो वहीं साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी में अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को तीसरी बार जीता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2006 और 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीता था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमें
भारत – 3 बार (साल 2002, 2013 और 2025)
ऑस्ट्रेलिया – 2 बार (साल 2006 और 2009)
साउथ अफ्रीका – एक बार (साल 1998)
न्यूजीलैंड – एक बार (साल 2000)
श्रीलंका – एक बार (साल 2002)
वेस्टइंडीज – एक बार (साल 2004)
ये भी पढ़ें
IND vs NZ Final: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता एक और ICC खिताब, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मचाई तबाही
Latest Cricket News