थाली पीटकर नौकरी मांगते युवाओं की फोटो
बिहार में बेरोजगारी और युवा पलायन के खिलाफ कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा बुधवार को सहरसा पहुंची। यह पदयात्रा 16 मार्च को पश्चिम चंपारण से शुरू हुई थी। सहरसा में यात्रा कोसी चौक, गंगजला और बस स्टैंड होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक गई। इस द
.
कन्हैया का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि पलायन चुनावी घोषणा-पत्र में पहला मुद्दा रहेगा। उन्होंने बिहार सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने का आरोप लगाया। कन्हैया ने बिना नाम लिए भाजपा पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप भी लगाया।
कन्हैया कुमार ने बताया कि यह यात्रा महात्मा गांधी के भितिहरवा आश्रम से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि गांधी जी की दांडी यात्रा की तरह यह यात्रा भी बिहार के युवाओं की आवाज बनेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कन्हैया कुमार
बेरोजगार युवाओं ने थाली पीटकर मांगी नौकरी
कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल युवा अपने हाथों में थाली और तख्तियां लेकर चलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवा सड़ पर बैठ गए। इसके बाद युवाओं ने थाली पीटकर और तख्तियां लेकर बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग रखी।
सेना में भर्ती की मांग करते युवा प्रदर्शनकारी
चुनाव से पहले सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश
यात्रा अब 27 मार्च को मधेपुरा और 28 मार्च को सुपौल जाएगी। विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद यह पटना में समाप्त होगी। कांग्रेस का लक्ष्य है कि यह यात्रा बिहार के हर कोने तक पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पर दबाव बनाना है।