Homeराज्य-शहरबीना में गेहूं-मसूर खरीदी में किसानों से अवैध वसूली: 80 से...

बीना में गेहूं-मसूर खरीदी में किसानों से अवैध वसूली: 80 से 100 रुपए प्रति क्विंटल मांग रहे; नहीं देने पर उपज को कर रहे रिजेक्ट – Bina News


बीना में किसानों से गेहूं और मसूर की खरीदी के दौरान अवैध वसूली का मामला मंगलवार को सामने आया है। धनोरा सोसाइटी में प्रति क्विंटल 80 रुपए और मंडी बामोरा में 100 रुपए प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है।

.

ग्राम वेलई के किसान चंद्रभान सिंह ठाकुर ने 18 दिन पहले धनोरा सोसाइटी में गेहूं की तुलाई के लिए स्लॉट बुक कराई थी। दो ट्रॉली गेहूं लेकर पहुंचने पर सोसाइटी प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने उन्हें किर्रावदा रामपुर सोसाइटी भेज दिया। वहां से उन्हें पिपरासर सोसाइटी भेजा गया। पिपरासर में भी तुलाई नहीं की गई।

सोसाइटी में रखी उपज।

किराए पर ट्रॉली लाए किसान परेशान

किसान की ट्रॉलियां पांच दिन तक 700 रुपए प्रतिदिन के किराये पर खड़ी रहीं। धनोरा सोसाइटी प्रबंधक ने चंद्रभान से 4000 रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर वह 18 दिनों से सोसायटियों के चक्कर लगा रहे हैं।

ग्राम धंसरा के किसान पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर मसूर की फसल मंडी बामोरा सोसाइटी लेकर गए। वहां उनसे 100 रुपए प्रति क्विंटल मांगे गए। रुपए नहीं देने पर मसूर को खराब क्वालिटी बताकर रिजेक्ट कर दिया गया।

पिपरासर, धनोरा, मंडी बामोरा के अलावा बारधा स्थित रामपुर सोसाइटी में भी अवैध वसूली की शिकायत एसडीएम से की गई है।

शिकायत कार्यालय में दर्ज कराएं किसान

एसडीएम विजय डेहरिया ने कहा कि शिकायतों की जांच की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अवैध वसूली की शिकायत कार्यालय में दर्ज कराएं। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version