बुरहानपुर के ग्राम बंभाड़ा में तेंदुए की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए नई रणनीति अपनाई है और केले के खेत में पिंजरा लगाया गया है।
.
सोमवार शाम वन विभाग की टीम बाइक पर एक बकरी का बच्चा लेकर पहुंची और उसे पिंजरे में रखा गया। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि तेंदुआ जल्द ही फंस सकता है।
पिछले साल भी दिखा था तेंदुआ
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले साल भी इस इलाके में तेंदुए को देखा गया था। इस बार भी कई जगहों पर उसकी मौजूदगी दर्ज की गई है। अब तक तेंदुआ तीन पशुओं का शिकार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों में डर बना हुआ है।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए बकरी के बच्चे को पिंजरे में रखा।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग हरकत में आया
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, विधायक के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग ने कार्रवाई तेज की। वन अधिकारी रेंजर संजय मालवीय की मौजूदगी में ग्राम मोहद के डिप्टी रेंजर अरुण सातव छह किलोमीटर दूर से बकरी का बच्चा लेकर आए और पिंजरे में रखा।
पानी की तलाश में गांवों तक पहुंचते हैं जंगली जानवर
बंभाड़ा क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां अक्सर वन्य जीवों का आना-जाना लगा रहता है। गर्मी के कारण पानी की तलाश में ये जानवर खेतों और गांवों तक पहुंच जाते हैं। सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सागर का कहना है कि पिंजरे में शिकार रखने से तेंदुए के पकड़े जाने की संभावना बढ़ गई है।