Homeउत्तर प्रदेशबूढ़ेनाथ मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का समापन: मिर्जापुर में पालकी यात्रा...

बूढ़ेनाथ मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का समापन: मिर्जापुर में पालकी यात्रा में हजारों भक्त शामिल, चार प्रहर पूजन और दूध से हुआ रुद्राभिषेक – Mirzapur News


नितिन कुमार अवस्थी | मिर्जापुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चार प्रहर पूजन और दूध से हुआ रुद्राभिषेक।

मिर्जापुर के प्राचीन बूढ़ेनाथ मंदिर में सात दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ। मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने विशेष पूजन-अर्चन किया।

मंदिर परिसर से शिव-गौरा की पालकी यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों भक्त नृत्य करते हुए शामिल हुए। नगर भ्रमण के बाद पालकी यात्रा मंदिर पहुंची। यहां चार प्रहर में विशेष पूजन और आरती की गई।

देखें 4 तस्वीरें…

पंडित नितिन अवस्थी और अमित द्विवेदी के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन हुआ। बाबा भोलेनाथ का गंगाजल और दूध से अभिषेक किया गया। इस दौरान शिवलिंग की जगह बाबा भोलेनाथ का गौरा संग दर्शन भक्तों को मिला।

भोर में मंगला आरती के समय बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। भक्तों ने जयकारे लगाते हुए शिव-शक्ति को नमन किया और उनकी कृपा बनाए रखने की कामना की। देवाधिदेव महादेव के इस अनुपम स्वरूप के दर्शन से भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version