जहीर अहमद | बिजनौर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की गई।
बिजनौर में होली और दुल्हेंडी के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं। पुलिस ने इस बार खास एक्शन प्लान तैयार किया है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी संजीव वाजपेई के नेतृत्व में सभी थाना अध्यक्षों, सीओ और पुलिस कर्मचारियों ने दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की। इस वर्ष जुमा और होली एक साथ होने के कारण पुलिस विशेष रूप से सतर्क है।
देखें 3 तस्वीरें…
पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठकें की हैं। पुरानी रंजिश और छोटी-छोटी बातों से बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। सभी थाना क्षेत्र, कस्बों और शहर में पैदल गश्त की जा रही है।
एसपी अभिषेक झा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।