देवास के बृज विहार कॉलोनी के निवासी बुधवार को बड़ी संख्या में नगर निगम पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी में चल रही अवैध दुकानों को हटाने की मांग की है। कॉलोनी के मेन गेट पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर दुकानें खोल रखी हैं। इन दुकानों पर शराब और अन्य सामान की
.
थाने में भी शिकायत कर चुके रहवासी करीब 100 परिवारों की इस कॉलोनी में महिलाओं और बच्चों को इन लोगों से परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें अक्सर अभद्र टिप्पणियां भी सुननी पड़ती हैं। रहवासियों ने इस मामले में पहले थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी कारण लोगों ने नगर निगम का दरवाजा खटखटाया है। निगम अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।