Homeबिहारबेगूसराय में ग्रामीणों ने BEO और मुखिया को बनाया बंधक: मिडिल...

बेगूसराय में ग्रामीणों ने BEO और मुखिया को बनाया बंधक: मिडिल स्कूल के 3 क्लास को ट्रांसफर करने का जता रहे विरोध, BDO ने पहल का दिया आश्वासन – Begusarai News


स्कूल के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण।

बेगूसराय में मध्य विद्यालय तेयाय के 3 क्लास को ट्रांसफर करने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने आए 20 सूत्री टीम, स्थानीय मुखिया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी लोगों ने ब

.

पूरा मामला भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेयाय का है, जहां बड़ी संख्या में लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मध्य विद्यालय तेयाय में आजादी के बाद से 8वीं तक की पढ़ाई होती है। अब यहां से तीन क्लास 6ठी, 7वीं और 8वीं को उच्च विद्यालय रघुनंदनपुर भेजा जा रहा है।

कैंपस में बैठाए गए अधिकारी और जनप्रतिनिधि।

क्या बोलें ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को न केवल दूर जाना पड़ेगा, बल्कि चार ट्रैक वाले अति व्यस्त रेलवे लाइन को पार करना पड़ेगा। हमेशा खतरा बना रहता है। ग्रामीण खेती, किसानी और मजदूरी पर निर्भर हैं, ऐसे में संभव नहीं है कि वह बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल पहुंचाए और वहां से वापस लाएं। इसलिए यह निर्णय गलत है, प्रशासन को इसपर पहल करनी चाहिए।

हमारे तकिया पंचायत में हाई स्कूल खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन यहां हाई स्कूल खोलने के बदले 3 क्लास के सैकड़ों बच्चों को मध्य विद्यालय से निकाल कर PM श्री उच्च विद्यालय में भेजा जाना गलत है।

BDO ने पहल का दिया आश्वासन

फिलहाल, लोगों के धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही 20 सूत्री टीम और स्थानीय मुखिया पहुंचे। उनके पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंपस में ही बंधक बना लिया। इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंचे, तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया है। बंधक बनाने की सूचना BDO को मिली तो उन्होंने फोन पर पहल करने का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई का पत्र जारी करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

बच्चों के हित में लिया जाएगा फैसला

इस मामले में तेघड़ा SDO राकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है। छात्रों के स्थानांतरण संबंधी सर्वे जिला स्तरीय टीम द्वारा की जाएगी, उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। अभी स्थानांतरण संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं है। जो बच्चों के हित में होगा, वही निर्णय लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version