Homeउत्तर प्रदेशबरेली में खराब सड़क की शिकायत पर ग्रामीण को धमकी: आंवला...

बरेली में खराब सड़क की शिकायत पर ग्रामीण को धमकी: आंवला में ग्रामीण ने डीएम से लगाई गुहार, वीडीओ ने कहा- जल्द सुधरेगा रास्ता – Bareilly News


बरेलीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली के आंवला तहसील के गांव नगला में खराब सड़क की समस्या गंभीर बनी हुई है। ग्राम निवासी भानु प्रताप सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है।

भानु प्रताप ने बताया कि गांव का रास्ता बेहद खराब है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग की है।

शिकायत के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने भानु प्रताप को फोन कर धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि बहुत शिकायतें करते हो। क्या सभी का ठेका ले रखा है? इसके साथ ही उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस पूरे मामले में वीडीओ आलमपुर जाफराबाद हर्षेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सड़क की शिकायत उनके संज्ञान में है। उन्होंने जल्द ही सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। धमकी के मामले में उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version