रायसेन के झिरी गांव में मंगलवार को बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर विशेष आयोजन हुआ। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बेतवा नदी के उद्गम स्थल की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बेतवा नदी के पवित्र जल
.
अटल जयंती पर होगा परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय नदी जोड़ों योजना है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना भूमिगत दाबयुक्त पाइप सिंचाई प्रणाली को अपनाने वाली सबसे बड़ी परियोजना है। इससे मध्यप्रदेश के 10 जिलों – छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8.11 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से 44 लाख किसान परिवारों को लाभ होगा।
किसानों को मिलेगा लाभ
परियोजना से फसलों का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके अलावा, जल विद्युत परियोजनाओं से 103 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा और नए रोजगार के अवसर बनेंगे। बेहतर जल प्रबंधन और औद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त जल आपूर्ति से औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।
देखें तस्वीरें-