मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा किल्लौद।
खंडवा में एक बैंक में प्यून ने ही चोरी की वारदात कर दी। बैंक के कैश काउंटर से उसने साढ़े 23 हजार रूपए चुरा लिए। मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने प्यून के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 12 सितंबर की है, कैश में गड़बड़ी मिलने पर जांच की तो चोर
.
मामला किल्लौद स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का है। पुलिस ने बैंक मैनेजर विनोद कुमार अखंडे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरी के मामले में अस्थायी आउटसोर्स कर्मचारी लोकेश कटारे को आरोपी बनाया गया है। किल्लौद पुलिस के अनुसार, आरोपी लोकेश ने 12 सितंबर के दिन लंच टाइम (डेढ़ बजे से दो बजे) के दौरान कैशियर काउंटर से 23 हजार 500 रूपए चुरा लिए थे। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।