Homeमध्य प्रदेशबैतूल कृषि उपज मंडी में नई व्यवस्था लागू: कल किसानों को...

बैतूल कृषि उपज मंडी में नई व्यवस्था लागू: कल किसानों को 2 लाख तक का नकद भुगतान होगा, इससे ज्यादा राशि RTGS से मिलेगी – Betul News



बैतूल की कृषि उपज मंडी में खरीद-बिक्री करने वाले किसानों को अब भुगतान में हो रही देरी से राहत मिलने जा रही है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंडी सचिव को निर्देश दिए हैं कि 1 मई से किसानों को दो लाख रुपए तक की राशि नगद दी जाए, जबकि इससे अधिक का

.

RTGS में देरी से परेशान थे किसान

यह निर्णय किसानों की लगातार आ रही शिकायतों के आधार पर लिया गया है। किसानों का कहना था कि उनके खाते सहकारी बैंकों सहित अन्य बैंकों में हैं, जिससे RTGS भुगतान में कई दिनों की देरी हो जाती है। किसानों और व्यापारियों की इस मांग को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कलेक्टर से चर्चा की थी।

करीब एक माह पहले विधायक खण्डेलवाल ने मंडी परिसर में बैठक लेकर किसानों, व्यापारियों और अधिकारियों से चर्चा की थी। बैठक में कलेक्टर ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए थे। इनमें सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य करना, तौल कांटों को व्यवस्थित करना और मंडी परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना शामिल था।

शेड खाली करने का अल्टीमेटम

मंडी में अव्यवस्थित रूप से कब्जा किए गए शेडों को लेकर भी कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए 48 घंटे के भीतर शेड खाली कराने के निर्देश दिए थे। मंडी प्रशासन ने इन सभी निर्देशों पर अमल शुरू कर दिया है।

नई व्यवस्था लागू होने से किसानों को उपज बेचने के बाद समय पर भुगतान मिल सकेगा और उन्हें RTGS से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version