बैतूल-इंदौर हाईवे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू कार सब्जी बाजार में दुकान लगाकर बैठी दो महिलाओं को कुचलते हुए पुलिया में गिर गई। इस हादसे में सब्जी वाली दो महिलाएं और कार सवार दो लोग घायल हुए है।
.
हादसा बैतूल के चिचोली क्षेत्र के ग्राम चिरापाटला के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां रविवार साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाकर बैठी दो महिला रविना मर्सकोले और निशा बाई सब्जी बेच रहीं थी, तभी हरदा की ओर से आ रही एक कार ने दोनों महिलाओं को टक्कर मारते हुए दोनों को पुलिया मे नीचे गिरा दिया और कार भी गिर गई। इस हादसे में पुलिया के नीचे गिरने से दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसके बाद आसपास के दुकानदार और राहगीरों ने दोनों महिलाओं और कार चालक दो लोगो को बाहर निकालकर 100 डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा गया है। जहां चारों का इलाज चल रहा है।