Homeमध्य प्रदेशभोपाल में वाटर टैंक में डूबी 3 साल की मासूम: खेलते-खेलते...

भोपाल में वाटर टैंक में डूबी 3 साल की मासूम: खेलते-खेलते 6 फीट गहरे टैंक के पास जा पहुंची, ढक्कन खुलते ही जा गिरी – Bhopal News



भोपाल के कोलार इलाके में घर के अंडर ग्राउंड वाटर टैंक डूबने से तीन साल की मासूम की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के मुताबिक नगर निगम में सफाई कर्मी अनिल पथरोड़ की पत्नी रविवार सुबह बच्चों के साथ गेहूंखेड़ा कोलार में रहने वाली बहन के यहां आई थी। शाम तक सब कुछ ठीक था। शाम के समय घर के सदस्य अंदर कमरे में बातचीत कर रहे थे।

इस बीच अनिल की ढाई साल की बेटी अनीका खेलते-खेलते आंगन में आ गई और यहां बने 6 फीट गहरे अंडरग्राउंड वाटर टैंक के ढक्कन पर खड़ी हो गई। इस बीच ढक्कन खुला और मासूम पानी में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

आधे घंटे बाद शुरू की तलाश

करीब आधे घंटे बाद परिजनों को अनिका की याद आई। उसकी तलाश शुरू की तो कहीं नहीं दिखी। तभी परिजनों ने आंगन में स्थित अंडर ग्राउंड वाटर का ढक्कन खुला देखा। अंदर चेक करने पर शव तैरता नजर आया। अनुमान है कि ढक्कन खुलने के बाद बच्ची अंदर डूबी है। हालांकि पुलिस मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

छोटी बेटी थी अनीका

अनिल का परिवार नई जेल कॉलोनी में रहता है। रविवार सुबह ही अनिल परिवार को लेकर साली के घर पहुंचा था। अनिल के दो बच्चे हैं। बेटा 5 साल का है। अनीका उससे छोटी थी। अचानक इस हादसे के बाद घर और उसके आसपास मातम है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version