मृतक जीजा बहादुर कड़ेरे। फाइल फोटो
भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में रविवार शाम एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि मृतक का साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
पुलिस के मुताबिक लहार क्षेत्र के मेहरा गांव निवासी बहादुर लाल कडेरे (40) पिता पुतई कडेरे अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ ससुराल मदनपुरा आया था। रविवार शाम उसका साला सोनवीर (25) पिता रूपसिंह कडेरे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। साले को करंट में फंसा देख जीजा बहादुर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।
साला सोनवीर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
साले को बचाने गए जीजा की मौत हो गई
ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को करंट से अलग कर अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने जीजा बहादुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि साले सोनवीर का इलाज जारी है। जानकारी मिलने पर बरोही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।