कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर किया विरोध।
बैतूल में बुधवार को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने EVM के विरोध में प्रदर्शन किया। अंबेडकर चौक पर धरना देने के बाद 37 कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर शाम जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दी।
.
संगठनों की प्रमुख मांगों में गृहमंत्री अमित शाह से डॉ. अंबेडकर पर कथित अपमानजनक बयान को लेकर इस्तीफे की मांग शामिल है। साथ ही केंद्र सरकार के ओबीसी जाति की आधारित जनगणना न करने का विरोध भी कर रहे हैं।
‘कुछ लोगों का सत्ता पर कब्जा’ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि EVM की वजह से मूलनिवासी बहुजन समाज के वोट का अधिकार प्रभावित हुआ है। उनका आरोप है कि मनी माफिया, मीडिया और EVM के माध्यम से कुछ लोगों का सत्ता पर असंवैधानिक कब्जा है।
बैलेट पेपर की मांग को लेकर किया विरोध कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 61A का हवाला देते हुए कहा कि 1989 में किए गए संशोधन के अनुसार EVM का उपयोग केवल विशेष परिस्थितियों में किया जाना चाहिए। उनकी मांग है कि चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।