शन्नू ख़ान, रामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों युवाओं ने धरना शुरू कर दिया है।
रामपुर के अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों युवाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के नेतृत्व में युवाओं ने स्टार चौराहे का नाम भगत सिंह चौक रखने और वहां शहीद की प्रतिमा लगाने की मांग की है।
सुनील यादव ने बताया कि पिछले दो साल से वे जिला प्रशासन और प्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर में कई राजनीतिक व्यक्तियों के नाम से प्रतिमाएं, पार्क और स्मारक बने हैं। लेकिन महान क्रांतिकारी भगत सिंह के नाम से कोई स्थल नहीं है।
अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों युवाओं ने धरना शुरू कर दिया है।
कई जिलों से पहुंच रहे युवा मांग पूरी न होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों से युवा रामपुर पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक प्रशासन भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में श्याम यादव, रजत कुमार, प्रेम राजपूत, गौरव सैनी समेत सैकड़ों युवा शामिल हैं।