Homeबिहारभागलपुर में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली: ट्रैक्टर नहीं...

भागलपुर में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली: ट्रैक्टर नहीं हटाने के विवाद में 2 पक्ष में मारपीट, 4 लोग घायल – Bhagalpur News



भागलपुर में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। ट्रैक्टर हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस दौरान गोलीबारी हुई है। इसमें एक युवक घायल हो गया

.

मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईदासपुर के वार्ड संख्या-तीन का है। एक पक्ष दियारा क्षेत्र से मकई की फसल ट्रैक्टर पर लादकर गोसाईदासपुर पहुंचा था। मकई उतारने के लिए ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा किया गया। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई और ट्रैक्टर को हटाने की मांग की।

विरोध करने पर पहले पक्ष ने कहा कि मकई उतारने के बाद ही ट्रैक्टर हटाया जाएगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में 4 लोग जख्मी

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुई इस झड़प से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक युवक कुंदन कुमार यादव को गोली लगने की पुष्टि हुई है।

घायलावस्था में कुंदन को पुलिस ने तुरंत मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। गोलीबारी हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की छानबीन जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version