लोयाबाद, 20 मई 2025:भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों के अदम्य साहस के सम्मान में सोमवार शाम को लोयाबाद में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत यात्रा का नेतृत्व भाजपा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष दिनेश रवानी ने किया।
यात्रा की शुरुआत रवानी के आवासीय कार्यालय, एकड़ा झारखंड मोड़ से हुई और यह लोयाबाद मोड़, मदनाडीह, सेंद्रा समेत लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई एकता और देशभक्ति का संदेश देती रही। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ शामिल हुए।
इस यात्रा में वार्ड पार्षद महावीर पासी, वीरेंद्र पासवान, अरुण गुप्ता, दिनेश दीवान, सतेंद्र पासवान, भोला बावरी, गीता सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।यह तिरंगा यात्रा ना सिर्फ सेना के शौर्य को सम्मान देने का प्रतीक बनी, बल्कि क्षेत्र में देशभक्ति और एकता की भावना को और प्रबल कर गई।
