धनबाद: भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला कार्य समिति की बैठक विश्वकर्मा भवन कार्यालय में उमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार की उपस्थिति रही। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कोलियरी, सुरक्षा गार्ड, आंगनबाड़ी, डाक सेवकों और ठेका कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की। आईआईटी आईएसएम और सीएमआरआई में सुरक्षा गार्ड व ठेका कर्मचारियों के शोषण के मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएमपीएफ प्रबंधन को जल्द ही नोटिस देकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने कहा कि ठेका मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से वार्ता की जाएगी और भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में जिला संगठन मंत्री महंगी लाल, सह मंत्री सुशील कुमार सिंह, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती, महामंत्री उमेश सिंह, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पांडे समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
