Homeविदेशभास्कर वर्ल्ड अपडेट्स: व्हाइट हाउस बोला- हम तय करेंगे कि कौन...

भास्कर वर्ल्ड अपडेट्स: व्हाइट हाउस बोला- हम तय करेंगे कि कौन से पत्रकार राष्ट्रपति ट्रम्प के करीब रहेंगे


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि अब से हमारी प्रेस टीम कौन से पत्रकार राष्ट्रपति ट्रम्प से सबसे करीब रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजधानी में मौजूद पत्रकारों का एक ग्रुप और व्हाइट हाउस कॉरेसपांडेंस एसोसिएशन लंबे समय से यह तय करता रहा है कि कौन से पत्रकार सबसे खास जगहों पर भी अमेरिका के राष्ट्रपति से सवाल पूछ सकते हैं। अब ऐसा नहीं है।

अमेरिका में राष्ट्रपति के साथ चलने के लिए प्रेस पूल तैयार किया जाता है। इस प्रेस पूल में टेलीविजन, प्रिंट, रेडियो, वायर सर्विस और स्टिल फोटोग्राफी आउटलेट्स के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। ये सभी राष्ट्रपति के साथ एयर फोर्स वन, ओवल ऑफिस और रूजवेल्ट रूम जैसी जगहों पर यात्रा करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें…

दक्षिण कोरिया में निर्माणाधीन पुल गिरा, 4 की मौत, 7 से ज्यादा घायल

दक्षिण कोरिया में मंगलवार सुबह लगभग 9:49 बजे एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। यह हादसा चुंगचेओंग प्रांत के चेओनान के पास सियोल-सेजोंग हाइवे पर हुआ। हादसे में 4 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार पुल के लिए तैयार किए गए 50 मीटर लंबे 5 स्टील सपोर्ट ढह गए। इस पुल का निर्माण हुंडई इंजीनियरिंग कंपनी कर रही है। हादसे के बाद कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि हम जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं।

मस्क के डिपार्टमेंट के विरोध में 21 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया

अमेरिका में इलॉन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के विरोध में डिजिटल सर्विस टेक्नोलॉजी के 21 कर्मचारियों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। AP न्यूज के मुताबिक इन लोगों ने अपने इस्तीफे में कहा कि हम अपनी स्किल का इस्तेमाल सरकारी सिस्टम से समझौता करने और अमेरिका के संवेदनशील डेटा को खतरे के लिए नहीं करेंगे।

दरअसल DoGE ने 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजकर हफ्तेभर के काम का हिसाब मांगा है। कर्मचारियों को यह नोटिस शनिवार को दिया गया, जिसका जवाब 5 पॉइंट्स में सोमवार रात 11:59 तक देना है। जो कर्मचारी जवाब नहीं दे पाएंगे उनका रिजाइन समझा जाएगा।

स्टार-बक्स अपने मेन्यू से 13 ड्रिंक्स हटाएगी, 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

अमेरिका की कॉफी हाउस कंपनी स्टार-बक्स अगले हफ्ते से अपने मेन्यू से 13 ड्रिंक्स को हटाने जा रहा है। नए सीईओ ब्रायन निकोल की लीडरशिप में स्टार-बक्स अपनी पहचान को कॉफी कंपनी के तौर पर मजबूत करने पर जोर दे रही है।

USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार-बक्स के प्रवक्ता एरिन स्टेन ने बताया कि कंपनी 13 ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स को हटाने जा रहा है।

जिनके नाम 1) एस्प्रेसो फ्रैपुचीनो, 2)कॉफी वेनिला फ्रैपुचीनो, 3) जावा चिप फ्रैप्पुचीनो, 4) व्हाइट चॉकलेट मोचा फ्रैप्पुचीनो, 5) चाय क्रीम फ्रैपुचीनो, 6) कारमेल रिबन क्रंच क्रीम फ्रैपुचीनो, 7) डबल चॉकलेट चिप क्रीम फ्रैपुचीनो, 8) चॉकलेट कुकी क्रम्बल क्रीम फ्रैप्पुचीनो, 9) व्हाइट चॉकलेट क्रीम फ्रैपुचीनो, 10) व्हाइट हॉट चॉकलेट, 11) रॉयल इंग्लिश ब्रेकफास्ट मिल्क, 12) आइस्ड माचा लेमोनेड और 13) हनी आल्मंड मिल्क फ्लैट व्हाइट हैं।

मेन्यू में सुधार के अलावा स्टार बक्स ने सोमवार को बताया कि वह 1100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। स्टार-बक्स का कहना है कि वो नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को सैलरी और हेल्थ केयर बेनिफिट देगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version