Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली,उत्तराखंड के बदमाशों हुए मुठभेड़ में घायल: मथुरा पुलिस ने अस्पताल...

दिल्ली,उत्तराखंड के बदमाशों हुए मुठभेड़ में घायल: मथुरा पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,6 महीने पहले दिया था चोरी की वारदात को अंजाम – Mathura News


मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंच गए

मथुरा पुलिस के चल रहे लंगड़ा अभियान में गुरुवार की देर रात दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दिल्ली और उत्तराखंड के इन बदमाशों ने अक्टूबर और दिसंबर में मथुरा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोष

.

चोरी की वारदात को आए थे अंजाम देने

गुरुवार की देर रात थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली कि दो बड़ी चोरी के मामले में वांछित दो बदमाश मोटर साइकिल से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आगरा की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना हाई वे प्रभारी आनंद शाही के नेतृत्व में टीम दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंच गई।

थाना हाइवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी

इंडस्ट्रियल एरिया में हुई मुठभेड़

पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने बाइक को इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ मोड़ दिया। पुलिस के लगातार पीछा करने से बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई। जिसके बाद दोनों बदमाश बाइक से गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए।

सुरेंद्र जाट दिल्ली का रहने वाला है

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश पांडव नगर मंडावली दिल्ली का रहने वाला 50 वर्षीय सुरेंद्र और पहाड़गंज रुद्रपुर उत्तराखंड का रहने वाला 35 वर्षीय घनश्याम बाटला है। इन दोनों पर मथुरा पुलिस ने 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

घनश्याम बाटला उत्तराखंड का रहने वाला है

यह हुआ बरामद

मुठभेड़ में घायल हुए दोनों अपराधियों द्वारा माह दिसंबर में सिवासा स्टेट और माह अक्टूबर में कृष्णा आर्किड कॉलोनी गोवर्धन रोड में दिन में कार से आ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक गले का हार सोने का ,एक जोड़ी झाला कान का सोने का ,एक अंगूठी सोने और हीरे की ,दो तमंचा 315 बोर ,5 कारतूस 315 बोर के अलावा बिना नंबर की मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स बरामद की है। सुरेन्द्र जाट के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अलग अलग राज्यों में मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनमें मुख्य रूप से दिल्ली, राजस्थान , मध्यप्रदेश ,उतराखण्ड और उत्तर प्रदेश के है। वहीं घनश्याम बाटला के विरुद्ध लगभग आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं जो उतराखण्ड और उत्तर प्रदेश से हैं ।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version