भिवानी में अवैध कालोनी में किए गए निर्माण को तोड़ती जेसीबी।
हरियाणा के भिवानी जिले में प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला नगर योजनाकार विभाग ने गांव अकबरपुर में 10 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में बने कच्चे रास्ते और डिमार्केशन को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध कॉलोन
.
अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई
भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के निर्देशानुसार अवैध निर्माण पूरी तरह से गैर-कानूनी है और किसी को भी इसकी अनुमति नहीं है। प्रशासन अब शहरी क्षेत्र में भी इस तरह की कार्रवाई शुरू करेगा।
अवैध निर्माण तोड़ती जेसीबी।
डीटीपी ने जनता को किया सावधान
जिला नगर योजनाकार विभाग ने आम जनता को सावधान किया है कि वे प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं और अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। साथ ही, शहरी क्षेत्र, नियंत्रित क्षेत्र और अनुसूचित सड़क की हरित पट्टी में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। विभाग ने स्पष्ट किया कि कोई भी निर्माण करने से पहले विभागीय अनुमति लेना अनिवार्य है। प्रशासन अवैध निर्माणों की जानकारी जुटा रहा है और इन्हें हटाने का अभियान जारी रहेगा।