Homeहरियाणाभिवानी में 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर: खेत से लौट रहे बुजुर्ग...

भिवानी में 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर: खेत से लौट रहे बुजुर्ग की मौत, बेटे के सामने पिता का एक्सीडेंट, केस दर्ज – Bhiwani News


जिला अस्पताल में कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस

भिवानी के लोहारू में 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में खेत से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

.

भिवानी के लोहारू स्थित वार्ड नंबर 3 निवासी महेंद्र सैनी ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर दादरी मोड़ से अपनी दुकान की तरफ जा रहा था। जब वह वन विभाग के सामने पहुंचा तो पीछे से दादरी मोड की तरफ से उसके पिता करीब 75 वर्षीय नत्थुराम मोटरसाइकिल लेकर आ रहे थे। वहीं पीछे से एक मोटरसाइकिल चालक आया। उसने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता नत्थुराम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

जिला अस्पताल में कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस

जिला अस्पताल में मौत एक्सीडेंट के कारण उसके पिता को काफी चोटें आई। वहीं एक्सीडेंट के बाद मोटरसाइकिल सवार लोहारू कस्बा की तरफ चला गया। वहीं इसके बाद वह अपने पिता को उपचार के लिए लोहारू के अस्पताल में ले गए। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया। भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान उसके पिता नत्थुराम की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज लोहारू पुलिस थाने के जांच अधिकारी एसआई लालजीत ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान दर्ज किए है। बयानों के आधार पर मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार खेत से घर लौटते समय पीछे से मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से घायल नत्थुराम की मौत हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version