धार के भोज अस्पताल में जनरल डिपार्टमेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीलम निनामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम साढ़े 5 बजे लेबड़ नयागांव फोरलेन पर ग्राम खंडीगारा के सामने हुआ।
.
डॉ. नीलम अपनी स्कूटी से कानवन की ओर जा रही थीं। इस दौरान एक आयशर ट्रक (एमपी 09 जीएह 1962) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से मौके पर ही जान चली गई।
आयशर ट्रक डॉक्टर की स्कूटी को टक्कर मारी है।
रायपुरिया की रहने वाली डॉ. नीलम वर्तमान में धार में निवास कर रही थीं। हादसे के बाद टोल प्लाजा की एंबुलेंस से उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।