Homeमध्य प्रदेशभोपाल की अरवलिया गोशाला में मृत मिले गोवंश: बजरंग दल कार्यकर्ता...

भोपाल की अरवलिया गोशाला में मृत मिले गोवंश: बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे; बोले- न पानी की व्यवस्था, न भूसे की – Bhopal News


गोशाला में मवेशियों के लिए भूसे की व्यवस्था न होने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।

भोपाल की अरवलिया गोशाला में कुछ गोवंश मृत मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। वे बुधवार को गोशाला में अचानक पहुंच गए थे। ताकि, व्यवस्थाओं के बारे में पता चल सके, लेकिन यहां गोवंश के लिए न तो पानी की व्यवस्था नजर आई और न भूसे की। इसे

.

अरवलिया में नगर निगम गोशाला संचालित करता है, लेकिन यही पर ढेरों अव्यवस्थाएं मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता नाराज हो गए। अरवलिया के ही कार्यकर्ता शुभम ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। वीडियो में अव्यवस्थाएं नजर आ रही है।

2 तस्वीरों में देखिए गोशाला के हालात…

गोशाला में गायों के लिए भूसा भी नहीं मिला।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वीडियो भी वायरल किए हैं।

10 से 15 गोवंश के मृत होने की आशंका शुभम ने बताया कि गोशाला में पानी के ड्रम खाली मिले। खाने के लिए भूसा भी नहीं था। जब यहां जिम्मेदारों से बात की तो वे कुछ नहीं बता पाए। 10 से 15 गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं। कलेक्टर से इसकी शिकायत की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version