कमिश्नरेट भोपाल द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के कुल 74 प्रकरणों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इन ड्रग्स की कुल अनुमानित बाजार कीमत 150 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। इनमें से कुछ मामले 26 वर्ष पुराने भी थे। नष्टीकरण की य
.
इस नष्टीकरण अभियान की निगरानी ड्रग विनष्टीकरण समिति द्वारा की गई, जिसके अध्यक्ष अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), नगरीय पुलिस भोपाल थे। उनके साथ नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच उपस्थित रहे।
जब्त किए गए मादक पदार्थ
- गांजा – 62 प्रकरणों से कुल 596 किलोग्राम
- चरस – 5 प्रकरणों से 49.333 किलोग्राम
- ब्राउन शुगर – 4 प्रकरणों से 0.02429 किलोग्राम
- एमडी (ड्रग्स) – 1 प्रकरण से 0.092 किलोग्राम
- इंजेक्शन ऐविल – 1 प्रकरण
- स्मैक – (प्रकरण संख्या व वजन उल्लेखित नहीं)
- कोडीन युक्त कफ सिरप (अनारैक्स) – 15,312 बॉटल