भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाली महिला की इलाज के दौरान बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। सोमवार को पति के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी। तभी उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई थी। इस हादसे में घायल महिला के पति की सोमवार शाम को इला
.
पुलिस के मुताबिक सोनू बाल्मीक (39) पति कैलाश बाल्मीक कजलीखेड़ा में रहती थी। वह और उसका पति कोलार के एक अस्पताल में सफाई कार्य करते थे। दोनों होंडा शाइन बाइक पर सवार होकर सोमवार को ड्यूटी पर जा रहे थे। मदर टेरेसा स्कूल के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
हादसे में घायल पति और पत्नी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की शाम को इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। दो दिन बाद बुधवार की सुबह पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।
मिनी ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक रजिया खान (25) कम्मू का बाग थाना ऐशबाग में रहती थी और गृहणी थी। मंगलवार रात वह परिवार वालों के साथ ईंटखेड़ी स्थित एक शादी समारोह में जाने के लिए निकली थी। पूरा परिवार ऑटो में सवार था। रात करीब पौने दस बजे ऑटो छोला मंदिर स्थित सीमेंट गोदाम के पास पहुंचा, तभी ईंट ढोने वाले एक मिनी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
रजिया ऑटो में किनारे बैठी थी, इसलिए उसे सबसे ज्यादा चोट आई थी। उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।