खरगोन में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी को भारतीय जनता पार्टी ने रद्द कर दिया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध किया। जिला कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी ग
.
सांसद गजेंद्रसिंह पटेल सांसद पटेल ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है। प्रधानमंत्री और भाजपा ने आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है। सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया जिला संगोष्ठी में पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को आमंत्रित किया गया था। संगठन के निर्देश पर इस कार्यक्रम को अब आगे के लिए टाल दिया गया है।
इस अवसर पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर विधायक राजकुमार मेव, जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मने, रणजीतसिंह डंडीर और बाबूलाल महाजन सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।