शुक्रवार को ग्राम कड़िया में खेत में आग लग गई।
भोपाल के कड़िया गांव में शुक्रवार को गेहूं के एक खेत में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 15 एकड़ के खेत में से दो एकड़ की फसल चंद मिनटों में ही जलकर राख हो गई। किसान पानी से भरे बर्तन लेकर आग बुझाने दौड़े। वहीं, ट्रैक्टर की मदद से खेत में लंबी लकीर खींच दी।
.
आग जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट की कनेरा पंचायत के गांव कड़िया में लगी। आगजनी की घटना के बाद वे भी मौके पर पहुंचे और किसानों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बिजली कंपनी और एसडीएम से भी बात की। ताकि, किसानों को मुआवजा मिल सके।
बिजली के तार जमीन से इतने ऊपर थे कि हाथों से आसानी से छुआ जा सके।
बिजली के तारों की वजह से आग लगी जिपं उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि राम सिंह, उमेद सिंह ने 15 एकड़ में गेहूं की फसल बोई थी। उनके खेत से ही बिजली की लाइन गुजर रही है। ये तार इतनी नीचे है कि जमीन पर खड़े होकर हाथों से आसानी से पकड़े जा सके। इनमें चिंगारी निकलने से खेत में खड़ी फसल में आग लगी और देखते ही देखते फैल गई। किसान और ग्रामीणों ने दौड़ लगाकर आग बुझाई। इससे 2 एकड़ की फसल जल सकी। बाकी बचा ली गई।
जिपं की बैठक में उठा चुके मुद्दा जमीन से कुछ फीट ऊपर ही बिजली के तारों के होने का मुद्दा जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष जाट उठा चुके हैं। इसे लेकर उन्होंने बिजली कंपनी के ईई को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई थी। बावजूद तारों को ऊपर नहीं किया गया और खेत में खड़ी फसल में आग लग गई।