Homeराज्य-शहरमंडलेश्वर में होली-रमजान को लेकर फ्लैग मार्च: हुड़दंग करने वालों पर...

मंडलेश्वर में होली-रमजान को लेकर फ्लैग मार्च: हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर – Maheshwar News


मंडलेश्वर पुलिस ने होली और रमजान के त्योहारों को लेकर बुधवार शाम फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया।

.

मंडलेश्वर में 10 स्थानों पर होने वाले होलिका दहन के लिए हर जगह एक-एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाएगा। पुलिस ने धरगांव और नांद्रा गांव में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी दीपक यादव ने कहा कि होली और रमजान दोनों शांति और सद्भाव के त्योहार हैं। उन्होंने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों को थाने में बुलाकर कड़ी चेतावनी दी। शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फ्लैग मार्च शहर की कई इलाकों से गुजरा।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

त्योहारों के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा। फ्लैग मार्च में सब इंस्पेक्टर राकेश सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक मुकेश यादव और लक्ष्मीनारायण बड़ोदिया शामिल रहे।

प्रधान आरक्षक दिनेश रोमड़े, संजय यादव, अनुराग सिंह तोमर, अमित पाल, भगवान सोलंकी, सुनील जाट समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

पुलिस ने लोगों से शांति से त्योहार मनाने कहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version