Homeमध्य प्रदेशमंदसौर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज: न्यूनतम पारा 13 पर...

मंदसौर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज: न्यूनतम पारा 13 पर पहुंचा, अगले दो दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम – Mandsaur News



दिन में तेज धूप निकलने से ठंड का असर कम हुआ।

मंदसौर के तापमान में पिछले चार पांच दिनों में 3 से 4 डिग्री का उछाल आया है। अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद फिर ठंड का दौर शुरू हो सकता है। जिले में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवाओं के रुख में बदलाव के कारण ठंड का असर कम हुआ है। दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि रात में हल्की ठंड का असर बना हुआ है।

न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की होगी गिरावट मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, 24 जनवरी से उत्तर दिशा से सर्द हवाएं चलना शुरू होंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे महीने के अंत तक एक बार फिर से ठंड में वृद्धि होगी।

पिछले चार दिनों में बदला मौसम वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले चार दिनों में प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव आया है। जिन शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे था और शीतलहर चल रही थी, वहां अब ठंड का असर कम हो गया है। कई शहरों में रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version