मजदूर की मौत की सूचना पर विधायक पहुंचे।
सीतापुर के थानगांव क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में मंगलवार देर रात गुड़बेल में फंसकर एक किशोर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान खरैहटी निवासी बबलू तिवारी के रूप में हुई है, जो बजरंग गढ़ स्थित मौलाना जहीर की गुड़ भट्ठी पर मजदूरी करता था।
.
घटना रात लगभग 2 बजे की है, जब गन्ना पेराई के दौरान बबलू कोल्हू की चपेट में आ गया। आरोप है कि गुड़ भट्ठी के संचालक ने घटना की सूचना पुलिस या प्रशासन को देने के बजाय मृतक के शव को एक बोरे में भरकर उसके घर भिजवा दिया।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे क्षेत्रीय भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए थानगांव थानाध्यक्ष उमेश चौरसिया को तत्काल मौके पर बुलाया और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मजदूर की मौत की सूचना पर विधायक पहुंचे।
सुरक्षा को लेकर सवाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में मजदूरों की सुरक्षा और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।