Homeमध्य प्रदेशमंदसौर में SDM के आदेश पर शुरू हुआ मुंडेर निर्माण: 12...

मंदसौर में SDM के आदेश पर शुरू हुआ मुंडेर निर्माण: 12 की मौत के बाद प्रशासन सख्त; श्रद्धालुओं से भरी कार गिरी थी कुएं में – Mandsaur News


मंदसौर में रविवार को बिना मुंडेर के कुएं में वाहन गिरने के मामले में प्रशासन अब अलर्ट हो गया है। एसडीएम के आदेश के बाद कुएं के चारों ओर मुंडेर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि आगे इस प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके।

.

दोराड़ी गांव के सचिव बापू सिंह चौहान ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद कुएं पर मुंडेर बनाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुंडेर 4 से 5 फीट ऊंची बनाई जाएगी।

क्या था मामला

रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिना मुंडेर के कुएं में ईको वाहन गिर गया था, ईको वाहन में 14 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था तो वहीं 10 लोगों की मौत हो गई थी। कुएं में गिरे लोगों को बचाने उतरे मनोहर सिंह भी हादसे का शिकार हो गए। दरअसल जिले के खोजनख़ेडा गांव से 14 लोग इको वाहन में सवार होकर मनासा क्षेत्र के आंतरी माता दर्शन के लिए जा रहे थे। बूढ़ा टकरावद रोड पर 1 मोटरसाइकिल सवार सामने आ जाने से ईको वाहन ने पहले तो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, उसके बाद बेकाबू होकर कुएं में जा गिरा। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version