मंदसौर में रविवार को बिना मुंडेर के कुएं में वाहन गिरने के मामले में प्रशासन अब अलर्ट हो गया है। एसडीएम के आदेश के बाद कुएं के चारों ओर मुंडेर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि आगे इस प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके।
.
दोराड़ी गांव के सचिव बापू सिंह चौहान ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद कुएं पर मुंडेर बनाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुंडेर 4 से 5 फीट ऊंची बनाई जाएगी।
क्या था मामला
रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे बिना मुंडेर के कुएं में ईको वाहन गिर गया था, ईको वाहन में 14 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था तो वहीं 10 लोगों की मौत हो गई थी। कुएं में गिरे लोगों को बचाने उतरे मनोहर सिंह भी हादसे का शिकार हो गए। दरअसल जिले के खोजनख़ेडा गांव से 14 लोग इको वाहन में सवार होकर मनासा क्षेत्र के आंतरी माता दर्शन के लिए जा रहे थे। बूढ़ा टकरावद रोड पर 1 मोटरसाइकिल सवार सामने आ जाने से ईको वाहन ने पहले तो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी, उसके बाद बेकाबू होकर कुएं में जा गिरा। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन।